Rainy Day

Rainy Day

पानी बरसा रिमझिम रिमझिम……

बूंदे नाची छम छम छम छम ……

बादल गरजा धम धम धम धम…….

बारिश का अब आया मौसम …….

प्रज्ञा गर्ल्स स्कूल में प्री प्राइमरी के नन्हे बच्चों ने रेनी डे मनाया । बच्चे रंग-बिरंगे परिधानों में सजकर आए थे उनके पास रंग बिरंगी छतरियां भी थी और कई बच्चों ने सुंदर सुंदर रेनकोट भी पहन रखे थे ।बच्चे बहुत उत्साहित थे क्योंकि वे बारिश का मजा ले पा रहे थे ।बच्चों के साथ उनके शिक्षक भी थे जो उन्हें यह समझा रहे थे कि इस मौसम में हमें हमें किस तरह की सावधानियाँ रखनी चाहिए , अपना खानपान कैसा रखना चाहिए। शिक्षकों ने बच्चों से वर्कशीट भी बनवाई जिसमें बच्चों ने आसमान ,बादल और बूँदों का कलात्मक कोलाज बनाया ।नन्हे-मुन्ने बच्चों को रेनी डे के अवसर पर इंद्रधनुष का एक टेक अवे भी दिया गया ।

बच्चे अपने स्कूल में अपने शिक्षकों के साथ रेनी डे मनाते हुए बहुत खुश थे क्योंकि बच्चों के लिए यह एक अनूठा अनुभव रहा।

बारिश जब जब आती है …..

ताल तलैया भर जाती है ….,

पंख पसारे मोर नाचता ……

सब कुछ हरा भरा हो जाता…..