Picnic 2022-23

Picnic 2022-23

नन्हे बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथ-साथ मनोरंजन का भी उतना ही स्थान है इसी को ध्यान में रखते हुए प्रज्ञा गर्ल्स के नन्हे बच्चों ने चौखी ढाणी जाकर पिकनिक का आनंद लिया जहां बच्चों ने राजस्थानी संस्कृति को करीब से पहचाना बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत हुआ …..

बच्चों ने कभी रेल की सवारी की तो कभी बैलगाड़ी से, कहीं कालबेलिया नृत्य देखा तो कहीं जादू का खेल, और राजस्थान के पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद भी लिया अपने साथियों के साथ अपने शिक्षकों के साथ सभी बच्चों को बहुत मजा आया…… अपनी रोज की दिनचर्या से हटकर एक दिन बच्चों ने खूब एंजॉय किया हम यह कह सकते हैं बच्चों के लिए सैर सपाटा भी अनुभव की शिक्षा का एक अनिवार्य भाग है…..