Diwali Celebration

Diwali Celebration

घर-घर दीप जले हो अंधकार का नाश

जगमग दीपावली प्रकाश ही प्रकाश

जब इंद्रधनुषी रंगों से रंगोली सज जाती है और नन्हे नन्हे हाथ दीपक सजाते है फुलझड़ियां चलाते हैं तब मनता है दीपोत्सव ।ऐसा ही सुंदर दृश्य प्रज्ञा गर्ल्स स्कूल का था जहाँ सभी बच्चे दीपावली के स्वागत में जुटे हुए थे सुंदर अल्पनाओं से विद्यालय का प्रत्येक कोना सुशोभित् हो रहा था।कहीं आकाश कंदिलों की आभा थी, कहीं कलात्मक दीपक और कहीं मिठाइयों से सजी तश्तरी। बच्चे एक दूसरे को आने वाले दीप पर्व की बधाईयाँ दे रहे थे बच्चों के मन जैसे कह रहे हो हर घर रोशन हो सबको खुशियाँ मिले । सभी बच्चों में उत्साह था जैसे वे आतुरता से दीपावली की बाट जोह रहे हो। प्राचार्य महोदया सुश्री जुनेजा ने दीप पर्व की शुभकामनाएँ प्रेषित की । समस्त शिक्षक बच्चों के इस दीपोत्सव में शामिल हुए।

Rangoli by Classes IX to XII 

Rangoli by Classes VI to VIII 

"May this Diwali bring in the gleam of diyas, the sweetness of the laddoos, the echo of holy chants, and happiness in your life today, tomorrow, and forever."

Glimpses from the Diya decoration and laddoo-making activities held in the Pre-Primary and Primary sections.

Laddoo Making

Diya decoration