Ganpati Utsav -2020
Ganpati Utsav -2020
*जय जय जय गणनायका
विद्या बुद्धि प्रदायका*
हर साल गणपति बप्पा हम सबके बीच पूरे 10 दिनों के लिए पधारते हैं, विराजते हैं और हमारे सारे विघ्न हर लेते हैं ।प्रतिवर्षानुसार आस्था और विश्वास का यह अनूठा उत्सव प्रज्ञा गर्ल्स स्कूल में पूरे विधि विधान के साथ मनाया जा रहा है। बुद्धि के देवता गणपति के प्रति अपनी अराधना के रूप में नृत्य एवं भजन के माध्यम से विद्यार्थियों ने भक्ति का अनूठा भाव प्रदर्शित किया है ।
भारत पर्वों का देश है और उसी श्रृंखला में गणेशोत्सव जन जन का प्रिय है। अगले बरस फिर से आने का वादा लेकर गणराज बिदा तो अवश्य होंगे पर हम सबके मन में एक नई ऊर्जा का संचार हो चुका है ।