Independence Day- 2022

Independence Day- 2022

"स्वतंत्रता कोई नारा नहीं है, ये तो हर हिन्दुस्तानी का अभिमान है"

"तिरंगा सिर्फ एक ध्वज नही ये तो मेरी आपकी पहचान है"

आज पूरा देश स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव मना रहा है क्योंकि

15 अगस्त स्वयं पर गर्व करने का दिन है ।भारत की पुण्य भूमि पर जन्म लेकर हम सब भारतीय इस विशाल राष्ट्र को नमन करते हैं। इसकी पवित्र मिट्टी को अपने सिर माथे लगाते हैं , और अपने वतन से प्रेम करने का ये जज़्बा कभी कम न होगा। वतन की इबादत हमारा जुनून हैं।

इसी बात को सिद्ध कर दिखाया प्रज्ञा गर्ल्स की विद्यार्थियों ने कि उनके विचार उनकी भावनाएं देश के लिए कितनी गहरी और वास्तविक हैं। अपने भाषण में किसी ने महापुरुषों की बातों को दोहराया तो किसी ने देश के लिए काव्य से भाव प्रकट किया । स्वतंत्रता दिवस समारोह में आकर्षण का केंद्र रहा देश भक्ति से सराबोर नृत्य जिसके बोल थे लहरा दो तिरंगा……. देश भक्ति गान में आगे कदम बढ़ाने का संदेश था…. प्राचार्य सुश्री रेशमा जुनेजा ने अपने उद्बोधन में लक्ष्य पर ध्यान देने की बात कही और सकारात्मक विचारों को साथ रखने की बात कही..समारोह की मुख्य अतिथि थी कक्षा 12 वी की टॉपर मुस्कान निगम उसके परिजन भी आमंत्रित थे।। मुस्कान ने अपने संबोधन मे कठिन परिश्रम करने की बात कही और गुरुजनों के मार्गदर्शन के लिए आभार प्रकट किया….. इस गरिमामयअवसर पर विद्यालय प्रबंधन से श्री राधेश्याम जी पटेल, श्री सागर पटेल उपस्थित रहे

*सत्य अहिंसा धर्म कर्म है, है जिसका गणवेश …..

ये मेरा भारत देश ये मेरा भारत देश…. *

Annual Sports Meet