Morning Assembly Themes

Morning Assembly Themes

प्रार्थना सभा मैं होने वाली गतिविधियों से ,प्रस्तुतियों से छोटे बच्चे बहुत कुछ सीखते हैं और उन्हें कई तरह की शिक्षा भी प्राप्त होती है । इसी उद्देश्य से शिक्षकों के मार्गदर्शन में बच्चों के लिए बच्चों द्वारा ही एक सुंदर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत बारिश आने के बाद प्रकृति के माहौल को दिखाया गया कि हरियाली कितना आनंदित कर देती है । बच्चों को नैतिक शिक्षा मिले इस उद्देश्य से गणपति और कार्तिकेय की कहानी सुंदर तरीके से नाट्य रूप में प्रस्तुत की गई ।दूसरी प्रस्तुति महादेव की थी जिसमें यह दिखाने का प्रयास किया गया था की गंगा की तेज धारा को शिव जी ने किस तरह अपनी जटाओं में समा कर उसकी एक धारा पृथ्वी पर भेजी थी …….

नीता शर्मा मैडम ने श्रद्धा का महत्व समझाते हुए एक कथाकथन प्रस्तुत किया प्राइमरी कक्षा के बच्चों के लिए इस तरह का अनूठा आयोजन प्रति सप्ताह रखा जा रहा है जिसमें बच्चे अभिनय सीख रहे हैं, नाट्य प्रस्तुति दे पा रहे हैं तथा उन्हें मंचीय संचालन का अनुभव छोटी उम्र से ही हो पा रहा है। किसी ने सच ही कहा है कि छोटे बच्चे कोमल मिट्टी की तरह होते हैं उन्हें जितने सुंदर आकार में ढाला जाए वे ढल जाते हैं इसका प्रत्यक्ष अनुभव इस प्रार्थना सभा के माध्यम से देखा जा सकता है।

 

Click

click 2

click 3

click 4