Basant Panchami
Basant Panchami
आया बसन्त, छाया बसन्त, मधुमास है ये, प्रकृति का उल्लास है ये प्रज्ञा गर्ल्स स्कूल की नन्ही छात्राओं ने विद्या की देवी माँ सरस्वती को नमन करते हुए आराधना की । अवसर था बसंत पंचमी उत्सव का। बच्चों ने अपनी शिक्षिका से बसन्त पंचमी के महत्त्व को जाना। पीले परिधान में सजे बच्चे एवं शिक्षक वसन्तोत्सव का स्वागत करते हुए नज़र आए। प्राचार्य सुश्री रेशमा जुनेजा ने प्रकृति के वासन्ती परिवर्तन पर बच्चों से चर्चा की।