राष्ट्रीय युवा दिवस

राष्ट्रीय युवा दिवस

"किसी मकसद के लिए खड़े हो तो एक पेड़ की तरह, गिरो तो बीज की तरह ,ताकि दोबारा उठकर उसी मकसद के लिए जंग कर सको"

इतने ऊर्जावान विचार थे स्वामी विवेकानंद के उनका जन्म दिवस 12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है क्योंकि वे वास्तव में एक मशाल की तरह थे जिन्होंने युवाओं के अंदर स्पूर्ति और प्रेरणा भरने का काम किया है।

प्रज्ञा गर्ल्स स्कूल में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर छात्राओं द्वारा सूर्य नमस्कार की गतिविधि को संपन्न किया गया। विद्यालय की प्रार्थना सभा में स्वामी विवेकानंद को याद करते हुए उनके विचारों पर चर्चा की गई। शिकागो में हुए धर्म सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले युवा वक्ता स्वामी विवेकानंद के जीवन से जुड़े कई प्रसंगों का उल्लेख भी किया गया।

आज भारत स्वामी विवेकानंद जैसे प्रखर वक्ता एवं तेजस्वी युवा को गर्व से याद करता है और युवाओं को उनका अनुसरण करने की प्रेरणा देता है

छात्राओं द्वारा उनके सुविचारों का वाचन भी किया गया….

"जैसे जितना बड़ा संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी"

"जब तक जीवन है सीखते रहो क्योंकि अनुभव ही सबसे श्रेष्ठ शिक्षक है"

 

Video1

Annual Sports Meet